नई दिल्ली (रजनीश के झा)। दिल्ली मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने आर के पुरम में 2020 में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 37 वर्षीय माली के परिवार को 64.71 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। पीठासीन अधिकारी डॉ. शिरीष अग्रवाल ने जगदीश प्रकाश के परिजनों द्वारा दायर दावा याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। जगदीश प्रकाश की साइकिल 24 जनवरी, 2020 को एक कार की चपेट में आ गई थी। घटना में जगदीश की मौत हो गई थी। न्यायाधिकरण ने 21 नवंबर को दिए गए फैसले में कहा, "जगदीश को दुर्घटना में घातक चोटें आईं जिसके कारण उनकी मौत हो गई। तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह घटना हुई थी।" अभियोजन पक्ष के अनुसार ‘आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी’ में वरिष्ठ माली के रूप में कार्यरत जगदीश की लापरवाही से चलाई जा रही कार की चपेट में आने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। न्यायाधिकरण ने कहा कि जगदीश अपने परिवार के कमाने वाले इकलौता शख्स थे और उनपर उनके माता-पिता, पत्नी और पांच बच्चों समेत आठ लोग आश्रित थे। न्यायाधिकरण ने दावेदारों को कुल 64.71 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया। न्यायाधिकरण ने कहा कि अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधि के स्वामित्व वाला वाहन दुर्घटना की तारीख को बीमाकृत नहीं था, इसलिए वाहन के चालक और मालिक को पूरी राशि का भुगतान करना होगा।
रविवार, 7 दिसंबर 2025
दिल्ली : सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को 64.7 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें