- आल रांउडर नवनीत ने खेली 48 रन की पारी और हासिल किए तीन विकेट
सीहोर। विदिशा में सीहोर की डीसीए की टीम ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने शुरूआती मैच में राजगढ की टीम को आठ विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में नवनीत सोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए विस्फोटक 48 रन बनाए, वहीं तीन विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा दीपेश सेन ने 43 रन, सक्षम ने तीन विकेट और देवेन्द्र ने दो विकेट हासिल किए थे। टीम की इस कामयाबी पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, कोच अक्षय दुबाने ने बधाई देते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया। सीहोर डीसीए ने पिच को देखते हुए टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजगढ़ की पूरी टीम 38.2 ओवर में मात्र 160 रन बनाए थे। इसमें राजगढ के योगेश ने 50 रन बनाए, इसके अलावा सीहोर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवनीत सोनी-सक्षम ने तीन-तीन विकेट, देवेन्द्र ने दो विकेट, केशवादित्य-फरहान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दो विकेट खोकर हासिल किया विजयी लक्ष्य
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर की टीम ने विजय लक्ष्य दो विकेट खोकर 36 ओवर में हासिल किया। इस मैच में टीम के कप्तान नवनीत सोनी ने 48 रन, दीपेश सेन ने 43 रन, निर्मल मेवाड़ा ने 37 रन और आदिल ने 29 रन की पारी खेली। बुधवार को सीहोर टीम का मुकाबला रायसेन से खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें