सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही एमपीपीएल फुटबाल प्रतियोगिता के 44 वें मैच में रविवार को सीहोर बिल्डअप टीम ने एक तरफा मुकाबले में बड़वानी को 4-1 के अंतर से हराया। इस मैच में पियुष थापा ने तीन गोल किए। एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि रविवार को दोपहर में हुए मैच में दोनों ही टीम मध्यांतर 0-0 पर थी, लेकिन मैच के 60 वें मिनिट पर सीहोर की ओर से खेल रहे स्ट्राइकर पियुष थापा ने गोल किया। जिसके बाद बडवानी की टीम कमजोर नजर आई। इस प्रकार सीहोर की ओर से पियुष थापा ने तीन गोल, दीपक ने एक गोल किया, वहीं बढवानी टीम की ओर से एक मात्र गोल करण ने किया मैच के दौरान मैच के पर्यवेक्षक राम सिंह तोमर, मनोज दीक्षित मामा, शरद सिलावट, गौरव पाचव और स्वीनानंद, अनंद उपाध्याय, कमलेश अग्रवाल, दीपक गुरुवानी, अरुण राठौर, दीपक बाथम, मधुर विजयवर्गीय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
रविवार, 14 दिसंबर 2025
सीहोर : सीहोर की ओर से पियुष ने तीन और दीपक ने किया एक गोल
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें