- चर्च मैदान पर खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लीग मैच का मंगलवार को अंतिम चरण था। जिसमें सीहोर बाइज ने एमजी क्लब को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। आज दो मैच खेले गए थे। मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के स्मृति में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को छठवे दिन पहला मैच सीहोर बाइज-एमजी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर वॉइज 2-0 से विजय रही सीहोर बाइज की तरफ से युवराज ने एक गोल किया आदित्य ने एक गोल किया दूसरा मैच सीहोर क्लब-सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर क्लब 1-0 से विजय रही सीहोर क्लब की तरफ से पुष्प ने एक गोल किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों का अंतिम दिन था, प्रतियोगिता के फाइनल में सीहोर बाइज-सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें