मधुबनी : स्वच्छ मधुबनी सुंदर मधुबनी” के संकल्प के साथ स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर भ्रमण रैली का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

मधुबनी : स्वच्छ मधुबनी सुंदर मधुबनी” के संकल्प के साथ स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नगर भ्रमण रैली का आयोजन

Swachhata-pakhwada-madhubani
मधुबनी 09 दिसम्बर (रजनीश के झा)। “स्वच्छ मधुबनी सुंदर मधुबनी” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मंगलवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम (स्वच्छता रैली) का सफल आयोजन किया गया। रैली वॉटसन स्कूल के प्रांगण से प्रारंभ होकर स्टेशन, बाटा चौक , थाना चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः वॉटसन स्कूल में आकर संपन्न हुई। इस जन-जागरूकता रैली में नगर निगम मधुबनी के माननीय मेयर एवं उप मेयर, अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम), नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीआरओ, सहित अनेक वरीय प्रशासनिक अधिकारी, सभी वार्ड पार्षद तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्ति एवं जनभागीदारी से जुड़े नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।


कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई कि स्वच्छता की नियमित निगरानी एवं जनसहभागिता को सशक्त बनाने के लिए वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों का चयन कर उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता  एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा सामाजिक दायित्व है। जब तक आमजन सक्रिय रूप से इसमें भाग नहीं लेंगे, तब तक स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना पूर्ण नहीं हो सकता सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि घर, गली, मोहल्ला और वार्ड स्तर पर स्वच्छता को अपनी आदत बनाएंगे तथा मधुबनी को एक स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ शहर के रूप में विकसित करेंगे। नगर भ्रमण रैली ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि आमजन की सक्रिय सहभागिता, जागरूकता और सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छ मधुबनी – सुंदर मधुबनी का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: