पटना : टैली सॉल्यूशंस ने पटना के टैक्स विशेषज्ञों को किया सम्मानित* - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

पटना : टैली सॉल्यूशंस ने पटना के टैक्स विशेषज्ञों को किया सम्मानित*

  • टैली के ‘टैक्स एंड अकाउंटिंग टाइटन्स’ कार्यक्रम में 18 दिग्गजों को मिला सम्मान; एमएसएमई के विकास में टैक्स समुदाय की निर्णायक भूमिका को मिली सराहना

Tally-solution-award
पटना, 25 दिसंबर (रजनीश के झा)। बिज़नेस ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनी, टैली सॉल्यूशंस ने पटना के टैक्स और अकाउंटिंग पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इन विशेषज्ञों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के बीच तकनीक को लोकप्रिय बनाने और लेखांकन व अनुपालन संबंधी जरूरतों को सरल बनाने में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए नवाजा गया। जीएसटी प्रैक्टिशनर्स, अकाउंटेंट्स, टैक्स एडवोकेट्स और अन्य विशेषज्ञों के शानदार कार्यों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से टैली सॉल्यूशंस ने एक विशेष कार्यक्रम ‘टैक्स एंड अकाउंटिंग टाइटन्स’ का आयोजन किया। इस अवसर पर तीन श्रेणियों में 18 उत्कृष्ट पेशेवरों को उनके असाधारण समर्पण और पेशेवर प्रतिबद्धता के लिए पुरस्कृत किया गया। इस गौरवशाली समारोह में शहर के 100 से अधिक टैक्स एक्सपर्ट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विजेताओं को आईसीएआई-पटना के चेयरमैन, सीए सोनू सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस पहल के तहत तीन प्रमुख श्रेणियों में उत्कृष्टता को सराहा गया। ‘अकाउंटिंग मेस्ट्रो’ के अंतर्गत उन अनुभवी दिग्गजों को सम्मानित किया गया जो, पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से एमएसएमई क्षेत्र का मज़बूत स्तंभ बने हुए हैं। ‘इमर्जिंग स्टार’ श्रेणी में उन नए ज़माने के जीएसटीपी को पहचान मिली, जिन्होंने 5 वर्ष से कम के अनुभव के बावजूद बाज़ार की चुनौतियों को समझा और अपने ग्राहकों को बेजोड़ समाधान प्रदान किए। ‘टेक इनोवेटर’ श्रेणी में उन पेशेवरों को सराहा गया, जिन्होंने आधुनिक तकनीकी समाधानों को अपनाकर अपने काम में सटीकता और दक्षता के नए मापदंड स्थापित किए हैं।


यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि पटना के टैक्स और अकाउंटिंग पेशेवर एमएसएमई क्षेत्र के भविष्य को संवारने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। इन विशेषज्ञों ने डिजिटल टूल्स का प्रभावी उपयोग कर जटिल प्रक्रियाओं को सुगम और पारदर्शी बनाया है। टैली सॉल्यूशंस का यह ‘टैक्स एंड अकाउंटिंग टाइटन्स’ कार्यक्रम इन्हीं पेशेवरों के निरंतर प्रयासों और अटूट लगन को एक मंच प्रदान करने के विजन के साथ तैयार किया गया है। इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए टैली सॉल्यूशंस (ईस्ट ज़ोन) के जनरल मैनेजर, अर्चन मुखर्जी ने कहा, “हमें पटना के टैक्स और अकाउंटिंग समुदाय के इस बेमिसाल योगदान का जश्न मनाते हुए बेहद खुशी हो रही है। तकनीक को अपनाने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने एमएसएमई को चुनौतियों से उबरने और आज के तेज़ी से बदलते व्यापारिक माहौल में फलने-फूलने में निर्णायक भूमिका निभाई है। ‘टैक्स एंड अकाउंटिंग टाइटन्स’ के माध्यम से हम न केवल व्यक्तिगत श्रेष्ठता को सम्मानित कर रहे हैं, बल्कि उस सामूहिक संकल्प को भी सराह रहे हैं, जो हमारे उद्योग में प्रगति की राह दिखाता है। हम मिलकर एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने के लिए समर्पित हैं, जहाँ तकनीक का इस्तेमाल हर व्यवसाय के लिए सतत विकास और सहज अनुपालन सुनिश्चित करे।” बिहार में एमएसएमई क्षेत्र की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ की 95% से अधिक औद्योगिक इकाइयाँ इसी श्रेणी में आती हैं। पटना का एमएसएमई सेक्टर मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिकल्स, टिम्बर और रिटेल जैसे सूक्ष्म उद्यमों पर आधारित है, जो स्थानीय रोज़गार के सबसे बड़े स्रोत हैं। 'उद्यम पंजीकरण' और सरकार की एमएसएमई-हितैषी नीतियों के बल पर यह सेक्टर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय सप्लाई चेन मज़बूत हो रही है। पटना अब एक क्षेत्रीय व्यापार केंद्र के रूप में उभरकर आर्थिक विकास की नई कहानी लिख रहा है। टैली सॉल्यूशंस, जीएसटीपी समुदाय के साथ मिलकर पटना के कारोबारियों को हर कदम पर सहयोग दे रहा है, जिससे डिजिटल तकनीक को अपनाना और वित्तीय अनुशासन बनाए रखना अब और भी आसान हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: