मुंबई : तनिषा मुखर्जी की कुल्हड़ चाय में घुला सुकून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2025

मुंबई : तनिषा मुखर्जी की कुल्हड़ चाय में घुला सुकून

Tanusha-mukherjee
मुंबई (अनिल बेदाग): सर्दियों की हल्की ठंड, हाथों में गरम-गरम कुल्हड़ और चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान—अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने हाल ही में अपने फैंस के साथ ऐसा ही एक सादा लेकिन दिल को छू लेने वाला पल साझा किया। उनकी यह झलक किसी भव्य आयोजन की नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की उन छोटी खुशियों की कहानी है, जो दिल में गहरी गर्माहट छोड़ जाती हैं। तस्वीरों में तनिषा कुल्हड़ वाली चाय की चुस्कियों के साथ पूरी तरह सर्द मौसम का आनंद लेती नज़र आ रही हैं। मिट्टी के कुल्हड़ से उठती भाप और ठंडी हवा के बीच यह पल एक अलग ही सुकून रचता है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ठंडी और गरम-गरम कुल्हड़ वाली चाय हिट्स डिफरेंट”—एक ऐसी पंक्ति, जिससे हर चाय प्रेमी खुद को जोड़ सकता है। फैंस ने भी इस पोस्ट पर तुरंत प्यार लुटाया। कमेंट सेक्शन दिल वाले इमोजी और रिलेटेबल प्रतिक्रियाओं से भर गया, जहाँ कई लोगों ने माना कि कुल्हड़ की चाय का स्वाद और एहसास वाकई सबसे खास होता है। अपने रियल और ज़मीन से जुड़े अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली तनिषा मुखर्जी अक्सर ऐसे ही पल साझा करती हैं, जो उनकी माइंडफुल और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं। उनके लिए खुशी किसी बड़े जश्न में नहीं, बल्कि एक कप चाय, कुछ पल की शांति और खुद के साथ बिताए गए वक्त में छिपी होती है। यह विंटर टी ब्रेक सिर्फ चाय की गर्माहट नहीं, बल्कि तनिषा की सोच की भी झलक देता है—जहाँ सादगी, वेलनेस और छोटी-छोटी खुशियाँ ज़िंदगी को खूबसूरत बनाती हैं। शायद यही वजह है कि उनके ऐसे पल फैंस को इतने सच्चे और दिल के करीब लगते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: