वाराणसी : सुभाष का बल्ला बोला, विद्या भास्कर एकादश ने मारी विजयी छक्का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

वाराणसी : सुभाष का बल्ला बोला, विद्या भास्कर एकादश ने मारी विजयी छक्का

  • 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक आगाज

Varanasi-cricket
वाराणसी (सुरेश गांधी). मीडिया क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर सिगरा के डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देखने को मिला, जहां 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में सुभाष राय की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने विद्या भास्कर एकादश को यादगार जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच सुभाष राय ने 34 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन ठोकते हुए टीम को पांच विकेट से शानदार विजय दिलाई।


पहले बल्लेबाजी में पराड़कर एकादश का मजबूत स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। प्रशांत ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए नाबाद 91 रन जड़े, जबकि सुरेंद्र तिवारी ने नाबाद 37 रन का उपयोगी योगदान दिया। विद्या भास्कर एकादश की ओर से अभिषेक सिंह को एकमात्र सफलता मिली।


सुभाष राय की तूफानी पारी, लक्ष्य हुआ आसान

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या भास्कर एकादश की शुरुआत संतुलित रही। ओम प्रकाश सिंह (20), अभिषेक सिंह (18), विनय शंकर सिंह (10) और सुब्रतो मुखर्जी (12) ने टीम को संभाला, लेकिन असली रंग दिखाया सुभाष राय ने। उन्होंने दबाव के क्षणों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 59 रन बनाए और 19.2 ओवर में टीम को जीत दिला दी। राजकुमार 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पराड़कर एकादश की ओर से धवल चौरसिया ने तीन विकेट झटके, जबकि दीनबंधु राय और पंकज त्रिपाठी को एक-एक सफलता मिली।


सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ उद्घाटन

प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अरविंद सिंह ने किया। इस मौके पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीय गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, सुभाष सिंह, डा. अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, रतन सिंह, आशीष बागची, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी सहित संघ और क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। मैच में अंपायर की भूमिका मनोहर और राजेश पटेल ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी नंद किशोर ने संभाली।


आज का मुकाबला

प्रतियोगिता के तहत अगला मुकाबला गुरुवार को हृदय प्रकाश एकादश और लालजी एकादश के बीच सुबह 10ः30 बजे खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: