मुंबई : 24 घंटे में सबसे ज़्यादा जोड़ों की जाँच कर रचा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स™ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

मुंबई : 24 घंटे में सबसे ज़्यादा जोड़ों की जाँच कर रचा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स™

  • पेन-फ़्री महाराष्ट्र ने बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

World-record
मुंबई (अनिल बेदाग): ममता और मधुसूदन अग्रवाल फ़ाउंडेशन की पेन-फ़्री महाराष्ट्र पहल ने इतिहास रचते हुए 24 घंटे में सबसे अधिक घुटने की जाँच करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स™ खिताब हासिल किया। जापान से आई निर्णायक सुश्री सोनिया उशिरोगोची ने इस उपलब्धि की आधिकारिक घोषणा की। फ़ाउंडेशन की मेडिकल टीमों ने महाराष्ट्र के वंचित इलाकों से आए 512 मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग कर रिकॉर्ड दर्ज किया। यह रिकॉर्ड 27–28 नवंबर 2025 को वाशिम ज़िले के रिसोड में आयोजित विशाल जॉइंट हेल्थ कैंप के दौरान बना, जिसमें 10 से अधिक ज़िलों के मरीजों के कूल्हे और घुटनों की मुफ्त जाँच, मोबिलिटी टेस्ट, मेडिकेशन और आगे की उपचार योजना प्रदान की गई। जिन मरीजों को रिप्लेसमेंट सर्जरी की ज़रूरत पाई गई, उनकी पूरी सर्जरी का खर्च फ़ाउंडेशन उठाएगा। श्री मधुसूदन अग्रवाल ने कहा, “गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्राप्त करना गर्व की बात है, लेकिन असली उपलब्धि उन लोगों तक पहुँचना है जिन्हें विशेष जॉइंट केयर कभी नहीं मिल पाती।” उन्होंने आगे कहा, “70 वर्ष की उम्र में मैं इसे अपनी ज़िम्मेदारी मानता हूँ कि जो समाज से पाया है, वह समाज को लौटाऊँ।” अपने 70वें जन्मदिन पर उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ₹70 करोड़ देने की घोषणा की। अब तक फ़ाउंडेशन 214 मेडिकल कैंप, 39,000 से अधिक लाभार्थी, और सैकड़ों जीवन-परिवर्तनकारी सर्जरियों के माध्यम से महाराष्ट्र के वंचित समुदायों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध करा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: