कटिहार : अल-करीम विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 8 जनवरी 2026

कटिहार : अल-करीम विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन

  • बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथि, कई वरिष्ठ मंत्री और विशिष्ट अतिथि रहेंगे उपस्थित

Al-karim-convocation-katihar
कटिहार (रजनीश के झा)।  अल-करीम विश्वविद्यालय, कटिहार द्वारा शनिवार, 10 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय परिसर में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में डिग्रियाँ एवं डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता, व्यावसायिक दक्षता तथा समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है।


इस गरिमामय अवसर पर बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में अतिथि-विशेष के रूप में बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें श्री सम्राट चौधरी (माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार), श्री मंगल पांडेय (माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार), श्री श्रवण कुमार (माननीय ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार), प्रो. (डॉ.) शाहिद अख्तर (माननीय कार्यवाहक अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग, भारत सरकार) तथा मौलाना मोहम्मद सनाउल होदा (माननीय अध्यक्ष, उर्दू मीडिया फोरम) शामिल हैं।


दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी किया जाएगा। यह उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे, हाजी अहमद करीम रहमानी मेडिकल ब्लॉक (तीसरी मंज़िल) में संपन्न होगा। मुख्य दीक्षांत समारोह प्रातः 11:00 बजे विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे से भोजन व्यवस्था रहेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह आयोजन उच्च शिक्षा, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अल-करीम विश्वविद्यालय की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सैयद मोईद अहमद तथा कुलाधिपति डॉ. अहमद अशफाक करीम के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: