‘‘एएसयू लंदन विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा पर पुनःविचार के लिए हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ब्रिटिश शिक्षा के मानकों को अप्लाईड लर्निंग की अमेरिकी क्षमता के साथ शामिल कर हम विश्वस्तरीय शिक्षा का ऐसा अनुभव लेकर आए हैं जो छात्रों को अवसरों, मोबिलिटी एवं प्रभाव के लिए तैयार करता है।’’- माइकल एम. क्रो, प्रेज़ीडेन्ट, एरिज़ोना स्टेट युनिवर्सिटी ने कहा। भारतीय छात्रों के लिए दो-देशीय मॉडल योग्य उम्मीदवारों को यूके से मान्यता प्राप्त बैचलर डिग्री हासिल करने का मौका देता है, और सभी सफल बैचलर ग्रेजुएट्स को यूएस में एरिज़ोना स्टेट युनिवर्सिटी में मास्टर्स डिग्री के लिए गारंटीड एडमिशन मिलता है। भारतीय हितधारकों के साथ सक्रियता पर बात करते हुए डॉ क्रिस हॉवर्ड, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा, ‘‘आज भारतीय छात्र विश्वस्तरीय शिक्षा के ऐसे अवसर चाहते हैं, जहां उन्हें अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक लर्निंग का भी मौका मिले। एएसयू लंदन विश्वस्तर पर कनेक्टेड डिग्री प्रोग्रामों के माध्यम से इन उम्मीदवारों को सहयोग प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ एरिज़ोना स्टेट युनिवर्सिटी की अकादमिक संरचना पर आधारित एएसयू लंदन लर्निंग का विश्वस्तर पर इंटीग्रेटेड माहौल लेकर आया है, जो शिक्षा प्रणाली के साथ तालमेल बनाते हुए छात्रों को प्रगति के अवसर प्रदान करता है।’’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें