पटना : गांधी के हत्यारे उनके विचारों की हत्या करने पर आमादा : राजेश राम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

पटना : गांधी के हत्यारे उनके विचारों की हत्या करने पर आमादा : राजेश राम

  • शहीद दिवस पर सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, राजेश राम ने कहा—गांधी के विचार आज भी देश के लिए प्रासंगिक

Bihar-congress-tribute-gandhi
पटना, (आलोक कुमार). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 79वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सहित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बापू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और न्याय के मूल्यों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने देश को स्वतंत्रता दिलाने के साथ-साथ सामाजिक समरसता, समानता और मानवता का संदेश दिया, जो आज भी देश और समाज के लिए प्रासंगिक है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा आज गांधी के विचारों की हत्या पर आमादा है.गांधी के विचारों को युवा पीढ़ी में प्रेषित करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा के उनके रास्ते ने देश को वैश्विक पहचान दी.


प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि वर्तमान समय में जब देश में नफरत, हिंसा और असहिष्णुता बढ़ रही है, तब गांधी जी के विचारों को अपनाना और उनके रास्ते पर चलना पहले से कहीं अधिक आवश्यक हो गया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा0 शकील अहमद खां, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, नरेन्द्र कुमार, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह,, ब्रजेश पाण्डेय, डा0 संजय यादव, कुमार आशीष, असितनाथ तिवारी, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, रौशन कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, वैद्यनाथ शर्मा, गोरख नाथ, ज्ञान रंजन, शशि भूषण पंडित,शशांत शेखर, अरविन्द लाल रजक, गुरूदयाल सिंह, गुरजीत सिंह, विश्वनाथ बैठा,मिहिर झा,अरूण पाठक,सुधीर शर्मा,मृणाल अनामय, मृत्युंजय कुमार सिंह अमन कुमार, किशोर कुमार, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी  ,रंजीत कुमार बाल्मीकी, अभय जायसवाल, घनश्याम उपाध्याय, निशांत करपटने, प्रकाश गुप्ता, इजहार आलम, मिथिलेश कुमार निषाद, रूमा सिंह, मेनका कुमारी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

कोई टिप्पणी नहीं: