ग़ाज़ियाबाद (रजनीश के झा)। भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुबई एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव का केंद्र बनने जा रहा है। शनिवार, 31 जनवरी 2026 को प्रतिष्ठित मोवनपिक ग्रैंड अल बुस्टान, दुबई में 24वां भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश की जानी-मानी साहित्यिक हस्तियाँ सहभागिता करेंगी।पिछले चौबीस वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा यह सम्मेलन भारत के बाहर हिंदी-उर्दू कविता का एक विश्वसनीय और सम्मानित मंच बन चुका है। यह आयोजन भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक परंपराओं और भाषाई सौहार्द का उत्सव है, जो विश्व के विभिन्न कोनों में बसे साहित्य प्रेमियों को एक सूत्र में पिरोता है। इस अंतरराष्ट्रीय काव्य संध्या की विशेष बात यह है कि प्रख्यात कवयित्री डॉ. रमा सिंह दुबई कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से शिरकत करेंगी। उनकी सशक्त रचनात्मक उपस्थिति से यह आयोजन और भी गरिमामय तथा यादगार बनने की उम्मीद है। साहित्य जगत में उनकी विशिष्ट पहचान और संवेदनशील काव्य दृष्टि श्रोताओं के लिए विशेष आकर्षण होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद फ़रज़ान रिज़वी करेंगे, जबकि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का कुशल और सशक्त संचालन प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. डॉ. नय्यर जलालपुरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित कवि और शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक आत्मा को स्वर देंगे। इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें समकालीन कविता और भारतीय गणतंत्र के विचारों को रेखांकित किया गया है। आयोजकों के अनुसार, यह सम्मेलन साहित्य, संवाद और सांस्कृतिक एकता का सशक्त प्रतीक बन चुका है।
शुक्रवार, 23 जनवरी 2026
ग़ाज़ियाबाद : दुबई कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगी डॉ. रमा सिंह
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें