ग़ाज़ियाबाद : दुबई कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगी डॉ. रमा सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

ग़ाज़ियाबाद : दुबई कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगी डॉ. रमा सिंह

Dr-rama-singh
ग़ाज़ियाबाद (रजनीश के झा)। भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुबई एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव का केंद्र बनने जा रहा है। शनिवार, 31 जनवरी 2026 को प्रतिष्ठित मोवनपिक ग्रैंड अल बुस्टान, दुबई में 24वां भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश की जानी-मानी साहित्यिक हस्तियाँ सहभागिता करेंगी।पिछले चौबीस वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा यह सम्मेलन भारत के बाहर हिंदी-उर्दू कविता का एक विश्वसनीय और सम्मानित मंच बन चुका है। यह आयोजन भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक परंपराओं और भाषाई सौहार्द का उत्सव है, जो विश्व के विभिन्न कोनों में बसे साहित्य प्रेमियों को एक सूत्र में पिरोता है। इस अंतरराष्ट्रीय काव्य संध्या की विशेष बात यह है कि प्रख्यात कवयित्री डॉ. रमा सिंह दुबई कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से शिरकत करेंगी। उनकी सशक्त रचनात्मक उपस्थिति से यह आयोजन और भी गरिमामय तथा यादगार बनने की उम्मीद है। साहित्य जगत में उनकी विशिष्ट पहचान और संवेदनशील काव्य दृष्टि श्रोताओं के लिए विशेष आकर्षण होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद फ़रज़ान रिज़वी करेंगे, जबकि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का कुशल और सशक्त संचालन प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. डॉ. नय्यर जलालपुरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित कवि और शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक आत्मा को स्वर देंगे। इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें समकालीन कविता और भारतीय गणतंत्र के विचारों को रेखांकित किया गया है। आयोजकों के अनुसार, यह सम्मेलन साहित्य, संवाद और सांस्कृतिक एकता का सशक्त प्रतीक बन चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: