दरभंगा : डिवीजन स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “UMANG 2026” का भव्य शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

दरभंगा : डिवीजन स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “UMANG 2026” का भव्य शुभारंभ

Engineering-sports-darbhanga
दरभंगा (रजनीश के झा)। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा के तत्वावधान में आज दरभंगा डिवीजन स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “UMANG 2026” का भव्य शुभारंभ कॉलेज परिसर में किया गया। यह महोत्सव युवाओं में खेल भावना, सांस्कृतिक चेतना, नेतृत्व क्षमता एवं आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) लक्ष्मी एस. पाण्डेय, माननीय कुलपति, के.एस.डी.एस.यू., दरभंगा उपस्थित रहे।Guest of Honour के रूप में श्री ईश्वर मंडल, विधायक, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) ओ. पी. रॉय, प्रभारी, प्लानेटेरियम, दरभंगा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।


विशेष अतिथि के रूप में श्री उज्ज्वल कुमार, राज्य परामर्शदात्री सदस्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। महोत्सव के संरक्षक के रूप में प्रो. चंदन कुमार, प्राचार्य, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा डॉ. विकाश कुमार, प्राचार्य, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मधुबनी ने आयोजन को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस डिवीजन स्तरीय महोत्सव में तीन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भाग लिया

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मधुबनी

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा


खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। महत्वपूर्ण रूप से, इस डिवीजन स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागी एवं टीमें अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। ये विजेता आगामी राज्य-स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (DSTTE), बिहार सरकार द्वारा किया जाएगा।


मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) लक्ष्मी एस. पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का विकास करते हैं। विधायक श्री ईश्वर मंडल ने कहा कि खेल और संस्कृति युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के सशक्त माध्यम हैं तथा ऐसे आयोजनों से ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का उचित मंच मिलता है। प्रो. (डॉ.) ओ. पी. रॉय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ मानसिक संतुलन और रचनात्मकता को मजबूत बनाती हैं। विशेष अतिथि श्री उज्ज्वल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि समय रहते अनुशासन एवं नैतिकता को सही ढंग से आत्मसात कर ले, तो उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी सुनिश्चित हो जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन श्री विनायक झा, श्री रवि रंजन तथा अन्य संकाय सदस्यों के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महोत्सव के चेयरमैन डॉ. शशि भूषण द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों एवं सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: