विशेष अतिथि के रूप में श्री उज्ज्वल कुमार, राज्य परामर्शदात्री सदस्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। महोत्सव के संरक्षक के रूप में प्रो. चंदन कुमार, प्राचार्य, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा डॉ. विकाश कुमार, प्राचार्य, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मधुबनी ने आयोजन को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस डिवीजन स्तरीय महोत्सव में तीन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भाग लिया
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मधुबनी
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा
खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। महत्वपूर्ण रूप से, इस डिवीजन स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागी एवं टीमें अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। ये विजेता आगामी राज्य-स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (DSTTE), बिहार सरकार द्वारा किया जाएगा।
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) लक्ष्मी एस. पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का विकास करते हैं। विधायक श्री ईश्वर मंडल ने कहा कि खेल और संस्कृति युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के सशक्त माध्यम हैं तथा ऐसे आयोजनों से ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का उचित मंच मिलता है। प्रो. (डॉ.) ओ. पी. रॉय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ मानसिक संतुलन और रचनात्मकता को मजबूत बनाती हैं। विशेष अतिथि श्री उज्ज्वल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि समय रहते अनुशासन एवं नैतिकता को सही ढंग से आत्मसात कर ले, तो उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी सुनिश्चित हो जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन श्री विनायक झा, श्री रवि रंजन तथा अन्य संकाय सदस्यों के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महोत्सव के चेयरमैन डॉ. शशि भूषण द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों एवं सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें