- कार्यक्रम के तैयारी को लेकर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर संपूर्ण हिंदू समाज के बंधु भगिनी द्वारा 18 जनवरी, रविवार को रामजनकी मंदिर, महंथी लाल चौक,सूड़ी स्कूल बस्ती में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन एवं संगोष्ठी की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंमेवक संघ एवं समाज के बन्धु गणों ने बताया की आगामी 18 जनवरी, रविवार को महंथी लाल चौक स्थितराम जानकी मंदिर प्रांगण सूड़ी स्कूल बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारा होगा । इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी , राष्ट्रीय सेविका समिति की विभाग संघचालिका पूनम चौधरी, मंदिर के महंथ फूलबाबू बाबा, बिहार स्वास्थ्य सेवा से सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश पंजियार, मंदिर न्यास समिति के सदस्य अरुण साह इत्यादि संबोधन करेंगे। उनके मार्गदर्शन एवं संबोधन से समाज के विभिन्न वर्गों को हिंदू संस्कृति एवं हिंदू समाज अंतर्गत विभिन्न परेशानी लव जिहाद, धर्म परिवर्तन हमारा विखंडित हिंदू समाज इत्यादि पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ गीत- संगीत एवं कीर्तन संग होगे।
यह राष्ट्र के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं वैचारिक सम्मलेन का महापर्व है। सूड़ी स्कूल बस्ती में आयोजित होने वाली विराट हिंदू सम्मेलन की समिति का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह रामनारायण यादव ,जिला प्रचारक बसंत कुमार, सह नगर कार्यवाह श्रवण प्रधान के नेतृत्व में गठन किया गया । जिसमें हिंदू सम्मेलन संयोजक नागेंद्र राउत, सह संयोजक मनोज कुमार मुन्ना एवं प्रकाश पूर्वे, कोषाध्यक्ष श्रवण प्रधान, सदस्य: अशोक राम, कन्हैया कापड़ी, ज्ञानी सिंह, विवेक प्रसाद, विनय पंडित, संजय प्रसाद, उमेश राजपाल, पुरुषोत्तम राजपाल , पवन कापड़ी, पवन महतो, लाल बाबू नायक, गणेश प्रसाद इत्यादि बंधु बने। सभी ने समस्त हिंदू समाज के लोगों से विराट हिंदू सम्मेलन में सपरिवार आने के बाद आग्रह किया एवं हिंदू समाज कैसे संगठित रह सके और अपने सामने आने वाली विभिन्न परेशानी लव जिहाद, धर्म परिवर्तन इत्यादि के लिए सचेत होने के लिए आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें