लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलेश्वर की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बना लिए। राजकुमार ने शानदार 46 रन की पारी खेली, जबकि डब्लू ने 36 और शैलेन्द्र ने 17 रनों का अहम योगदान दिया। आगरा की ओर से सौरव ने 3 तथा अनय ने 2 विकेट लिए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। शानदार गेंदबाजी के लिए विनोद सहनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह सम्मान MPL मीडिया प्रभारी प्रभु मिश्रा द्वारा अंपायर बी. जमा और अरुण मिश्रा की मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस जीत के साथ जलेश्वर (नेपाल) ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सुपर सिक्स का अगला मुकाबला 4 जनवरी 2026 (रविवार) को हाजीपुर और अजय-11 बेरिया (नेपाल) के बीच खेला जाएगा।
मधवापुर/मधुबनी (रजनीश के झा)। स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर मधवापुर में खेले जा रहे MPL सीजन–9 के सुपर सिक्स चरण के दूसरे मुकाबले में जलेश्वर (नेपाल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा (यूपी) को 5 विकेट से पराजित कर दूसरे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से जलेश्वर नेपाल का दबदबा देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आगरा की टीम 18 ओवर में मात्र 111 रन बनाकर सिमट गई। आगरा की ओर से युवराज ने 31, शशि ने 22, सुजल ने 20 तथा अनमोल ने 19 रनों का योगदान दिया। जलेश्वर की घातक गेंदबाजी के सामने आगरा के बल्लेबाज टिक नहीं सके। विनोद सहनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि राजीव और नन्हे को 2-2 विकेट मिले। अभिषेक तिवारी और मोहन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें