मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव असंवैधानिक रूप से निर्वाचित पाये गये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 25 जनवरी 2026

मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव असंवैधानिक रूप से निर्वाचित पाये गये

  • दोनो को पदमुक्त किया गया, दोनों पदों पर चुनाव 11 फरवरी 2026 दिन बुधवार को

Mdca-meeting-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के संविधान के नियम 21 (a) III के अनुसार क्लब के विशेस अनुरोध पर सचिव के द्वारा विशेष आम सभा की सुचना  15 जनवरी को ही सभी निबंधित क्लब को दे दी गयी थी। आज 25 जनवरी को मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा की बैठक कीर्तन भवन रोड, मधुबनी में आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित चौदह क्लब में से नौ क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। सभी भाग लेने वाले बहुमत के साथ प्रतिनिधित्व पत्र के साथ शामिल हुए। उपस्थित सदस्यों अनंत ठाकुर (अध्यक्ष, टाउन क्रिकेट क्लब), चण्डेश्वर मिश्रा (अध्यक्ष, टाउन क्रिकेट एकेडमी), पवन कुमार झ (सचिव, नारायणप‌ट्टी क्रिकेट क्लब), अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (अध्यक्ष, डायमंड रेड क्रिकेट क्लब), चन्दन कुमार (सचिव, रुद्रपुर क्रिकेट क्लब), वेद प्रकाश (कोषाध्यक्ष, भच्छी क्रिकेट क्लब), कुमार अमित (कोषाध्यक्ष, झंझारपुर क्रिकेट क्लब), मो सरफराज (सचिव, यासीन क्रिकेट क्लब) और नविन कुमार (सचिव, टाउन क्रिकेट क्लब रेड) ने सर्वसम्मति से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव के कार्य पर जो रोक लगायी गयी थी को खारिज करते हुए उनलोगों (अध्यक्ष) द्वारा अभी तक लिए गए सभी निर्णय को भी खारिज कर दिया।


बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित चुनाव पदाधिकारी (श्री श्रवण कुमार झा, अधिवक्ता) ने बताया की सचिव के ‌द्वारा दिसम्बर 08.12.2025 को एक चुनाव सम्बंधित आपति पत्र प्राप्त हुआ था जो मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संविधान के नियम 27 (1) से सम्बंधित था। उक्त नियम के तहत मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सदस्य (उपाध्यक्ष हरे कान्त झा एवं संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह) को असंवैधानिक रूप से निर्वाचित पाया गया। जिसके जवाब में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से दोनों (उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव) को पदमुक्त करते हुए दिनांक 11 फरवरी 2026 को दोनों पदों पर पुनः चुनाव करवाने की घोषणा की गयी जिसके चुनाव पदाधिकारी के रूप में श्री श्रवण कुमार झा के मनोनयन पर सहमती बनी।

कोई टिप्पणी नहीं: