मुंबई : नीलम नारायण बनीं मिस ग्लोबल इंडिया डिवाइन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 जनवरी 2026

मुंबई : नीलम नारायण बनीं मिस ग्लोबल इंडिया डिवाइन

Neelam-narayan
मुंबई (अनिल बेदाग): सपने वही पूरे होते हैं, जिनमें मेहनत की चमक होती है—और नीलम नारायण इसकी जीवंत मिसाल हैं। एक रैंप वॉक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीलम ने अब फैशन और ग्लैमर की दुनिया में सफलता का नया इतिहास रच दिया है। मुंबई ग्लोबल द्वारा आयोजित 27वें सीजन मुंबई अवार्ड नाइट एवं फैशन शो में उन्हें प्रतिष्ठित खिताब “Miss Global India Divine – Gold Winner” से नवाज़ा गया। इस भव्य और ग्लैमरस शाम में नीलम नारायण ने अपनी आत्मविश्वास से भरपूर, संतुलित और प्रभावशाली रैंप वॉक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। खास बात यह रही कि उन्होंने मंच पर केवल एक मॉडल के रूप में नहीं, बल्कि एक सशक्त सिंगर के रूप में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनके गीतों की मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और साबित कर दिया कि नीलम बहुआयामी प्रतिभा की धनी कलाकार हैं।


नीलम नारायण की उपलब्धियाँ यहीं नहीं थमतीं। वह निर्माता-निर्देशक रमेश जुगलान की आगामी हिंदी और हरियाणवी फिल्म के लिए आइटम सॉन्ग और लव डुएट की रिकॉर्डिंग भी कर चुकी हैं। जल्द रिलीज़ होने वाली यह फिल्म उनके करियर को एक नई दिशा देने वाली है और उन्हें एक नई पहचान दिलाने का वादा करती है। जब मंच पर नीलम के सिर पर क्राउन सजा और उनके हाथों में अवॉर्ड सौंपा गया, तो वह पल केवल एक जीत नहीं, बल्कि सालों की मेहनत, अनुशासन और संघर्ष का उत्सव बन गया। तालियों की गूंज और दर्शकों की सराहना ने उस क्षण को और भी यादगार बना दिया। इस भव्य आयोजन को आयोजक राजकुमार तिवारी के कुशल प्रबंधन और सटीक योजना ने बेहद सफल बनाया। देशभर से आए मॉडल्स, कलाकारों और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लगा दिए। अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नीलम नारायण ने इसे अपने जीवन का गर्व और प्रेरणा से भरा क्षण बताया। उन्होंने आयोजकों, जजेस और दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देगा और वह अपने काम के जरिए देश का नाम रोशन करना चाहेंगी। नीलम नारायण की यह सफलता सिर्फ एक ताज की कहानी नहीं, बल्कि हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो सपने देखने का साहस रखता है, मेहनत पर विश्वास करता है और अपनी मंज़िल तक पहुँचने के लिए कभी हार नहीं मानता। 

कोई टिप्पणी नहीं: