मधुबनी : सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 जनवरी 2026

मधुबनी : सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह

  • जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने वॉटसन स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन 
  • सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए मधुबनी जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। : जिलाधिकारी

Republic-day-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने वॉटसन स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि जिले के किसानों के हित में कृषि विभाग द्वारा कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक कुल 2 लाख 88 हजार 4 सौ 5 किसान लाभान्वित हो रहे हैं। बंधुओं एग्री स्टेक परियोजना के अंतर्गत किसानो का फार्मर रजिस्ट्री आईडी निर्गत करने हेतु पंचायतों में मिशन मोड में प्रयास किए गए हैं जिसका परिणाम है कि अबतक 2 लाख 71 हजार 6 सौ 66 किसानों को ई-केवाईसी और 98 हजार 967 किसानो के फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाए जा चुके हैं। जैविक खेती प्रोत्साहन योजना 2025-26 के तहत अभी तक कुल 971 आवेदनों के विरुद्ध 650 इकाईयों के निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र निर्गत किए जा चुके हैं। हमारे किसान भाई आज बिहार कृषि एप्प के माध्यम से कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग के आत्मा द्वारा जिले के 46 हजार 355 किसानो को देश के विभिन्न अनुसंधान केन्द्रों से प्रशिक्षण दिला कर सब्जी उत्पादन, गेंदा फूलों की खेती जैसे नवाचार से जोडकर समृद्ध किया जा रहा है। वर्त्तमान में मधुबनी जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मैं जिले के प्रत्येक नागरिक विशेषकर मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें। आइए, इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि सुरक्षित यातायात को अपनी आदत बनायेंगे तथा अपने जिले को सड़क दुर्घटना से मुक्त जिला बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा कई महत्त्वपूर्ण सड़कों/पुल-पुलियों का निर्माण एवं मरम्मति, खनन, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तीकरण, विधि-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, ई-ऑफिस का सफलतापूर्वक क्रियान्यवयन सहित कई क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा, मधुबनी के दौरान की गयी घोषणाओं में अधिकांश घोषणाओं का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसे निर्धारित अवधि में पूर्ण कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्द्धना श्रेणी में मधुबनी जिला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान टीम वर्क, समर्पण, नवाचार, कर्तव्यनिष्ठा एवं सभी के सहयोग का परिणाम है।उन्होंने कहा कि अभी भी मधुबनी जिला को प्रगति की राह पर काफी आगे बढ़ना है। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन, जिला प्रशासन का प्रयास तथा आप समस्त जिलावासियों के सहयोग से मधुबनी जिला सामाजिक सौहार्द, शांतिपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था के वातावरण में प्रगति की राह पर निरंतर आगे बढ़ते रहेगा।


तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा परेड में  बेहतर प्रदर्शन के लिए एसएसबी को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। साथ ही उत्कृष्ट झांकी के लिए परिवहन कार्यालय को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार नगर निगम एवं तृतीय पुरस्कार आईसीडीएस को प्रदान किया गया। पुनः जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। पुनः अनुमंडल कार्यालय, नगर थाना एवं नगर निगम कार्यालय के झंडोत्तोलन में शामिल हुए। तत्पश्चात सौराठ महादलित टोला में टोला बुजुर्ग असर्फी राम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी  पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, डीडीसी, सुमन प्रसाद साह, जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, नगर निगम मधुबनी के मेयर, अरुण राय,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, चंदन कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,   सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। मंच का संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: