- चार दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं
सीहोर। मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन और प्रदेश सरकार के द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद खेलों को बढ़ावा देने के साथ शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारने का है। शुक्रवार को शहर के चर्च मैदान पर यूथ गेम को लेकर ट्रायल का आयोजन किया गया था, इसमें चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी शामिल थे। शुक्रवार को ट्रायल को लेकर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने ट्रायल के लिए पांच सीनियर खिलाड़ियों के अलावा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शामिल किया है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में खेलो एमपी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, इसके लिए करीब 40 बालक-बालिकाओं ने जमकर पसीना बहाया और ट्रायल दी। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत सीहोर ब्लाक के बालक-बालिका टीम की घोषणा की जाएगी और उसके पश्चात बुधनी, आष्टा, सीहोर, इछावर और नसरुल्लागंज टीमों के मध्य जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें