- संतोष पांडे की हीलिंग एनर्जी ने मुंबई में रचा नया अध्याय
वहीं, अभिनेत्री एवं एंकर एकता जैन ने भी संतोष पांडे के मार्गदर्शन और उपचार अनुभव को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया और रेजुआ की थेरेपी को “नेचुरल हीलिंग का सशक्त माध्यम” कहा। इस अवसर पर संतोष पांडे ने विनम्रता के साथ कहा, “हमारा उद्देश्य केवल बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक स्तर पर संपूर्ण संतुलन और पुनर्जन्म है। हम प्राकृतिक, सुरक्षित और किफायती दर्द प्रबंधन समाधान हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस अवसर पर वेलनेस और एंटरटेनमेंट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें अभिनेत्री कुब्रा सैत, वेलनेस आइकन मिकी मेहता, सचिन दनाई, अभिनेत्री-एंकर एकता जैन, हिमांशु मेहता सहित 200 से अधिक गणमान्य अतिथि शामिल थे। दादर, सांताक्रूज़, तारदेव, मलाड और पवई में सफल संचालन के बाद, रेजुआ एनर्जी सेंटर का यह नया विस्तार इस बात का प्रमाण है कि लोग अब प्राकृतिक, ऊर्जा-आधारित और होलिस्टिक चिकित्सा की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन के केंद्र में हैं एक्यूपंक्चर के जादूगर संतोष पांडे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें