मधुबनी : अजय-11 को 89 रनों से हराकर जलेश्वर (नेपाल) पहुंचा एमपीएल के फाइनल में, हाजीपुर से मुकाबला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 6 जनवरी 2026

मधुबनी : अजय-11 को 89 रनों से हराकर जलेश्वर (नेपाल) पहुंचा एमपीएल के फाइनल में, हाजीपुर से मुकाबला

Hajipur-jaleshwar-final-mpl
मधवापुर/मधुबनी, (रजनीश के झा)। मुख्यालय स्थित आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर, मधवापुर में खेले जा रहे एमपीएल सीजन-9 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जलेश्वर (नेपाल) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अजय-11 (नेपाल) को 89 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जलेश्वर (नेपाल) ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से डब्लू मल्लिक ने शानदार 58 रन बनाए। वहीं अविनाश तिवारी नवाद ने मात्र 12 गेंदों पर 41 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें लगातार 5 छक्के शामिल थे। शैलेन्द्र ने 37, राजकुमार ने 30 तथा रवि सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। अजय-11 की ओर से गेंदबाजी में नितेश और त्रिपुरारी को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजय-11 (नेपाल) की टीम दबाव में बिखर गई और 15.2 ओवर में मात्र 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अल्तमिश ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि राहुल किशोर ने 19 रन जोड़े। अंकित 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। जलेश्वर की गेंदबाजी में रमेश सहनी ने 3 विकेट लिए, जबकि नन्हें को 2 विकेट मिले। रवि सिंह और राजीव सदा ने 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। मैच में दमदार गेंदबाजी के लिए रमेश सहनी 3 विकेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्हें मैच की समाप्ति के बाद थानाध्यक्ष मधवापुर हर्ष राज, एसआई अरविंद पासवान, समाजसेवी संतोष महतो, हरलाखी सहित MPL आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच के मोमेंटो से नवाजा गया । अब एमपीएल सीजन-9 का फाइनल मुकाबला 8 जनवरी 2026 (गुरुवार) को हाजीपुर बनाम जलेश्वर (नेपाल) के बीच सुबह 10:15 बजे से खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: