मुंबई : अदाह शर्मा का अगला चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 7 जनवरी 2026

मुंबई : अदाह शर्मा का अगला चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन

Adah-sharma
मुंबई (अनिल बेदाग): अदाह शर्मा एक बार फिर यह साबित कर रही हैं कि क्यों उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे निडर और बहुमुखी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है। हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में अदाह ने अपने प्रोस्थेटिक ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई—एक ऐसा प्रोसेस, जिसमें उनका मेकअप तैयार होने में करीब दो घंटे लगते हैं। यह सिर्फ लुक बदलने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्तर पर खुद को किरदार में ढालने की एक कठिन यात्रा है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने लिखा कि सिर्फ वीडियो देखते हुए ही उन्हें घुटन (क्लॉस्ट्रोफोबिक फीलिंग) महसूस होने लगी। लेकिन अदाह के लिए यह असहजता उनके काम का हिस्सा है—एक ऐसी कीमत, जो वह पूरी प्रतिबद्धता के साथ चुकाती हैं। अदाह कहती हैं,“मुझे खुशी है कि मुझे अलग–अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है और फिल्ममेकर्स मुझ पर इतने विविध रोल्स के लिए भरोसा कर रहे हैं। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं।”


प्रोस्थेटिक मेकअप सिर्फ बाहरी रूपांतरण नहीं है। घंटों तक स्थिर बैठना, चेहरे पर परत-दर-परत मेकअप और सीमित मूवमेंट—यह सब धैर्य, सहनशक्ति और गहरी एकाग्रता की मांग करता है। अदाह के लिए यह मेहनत कहानी कहने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। यही वह क्षण होते हैं, जहां वह खुद को पीछे छोड़कर किरदार को पूरी तरह अपनाती हैं। उनकी यही प्रतिबद्धता उन्हें खास बनाती है। द केरल स्टोरी के जेल सीक्वेंस में दिखा उनका तीव्र ट्रांसफॉर्मेशन हो या उनकी डेब्यू फिल्म 1920, अदाह हर बार दर्शकों को चौंकाने में कामयाब रही हैं। सनफ्लावर सीज़न 2 में ग्लैमरस बार डांसर से लेकर बस्तर में सख्त और दमदार पुलिस अफसर तक—हर किरदार में उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया। अदाह शर्मा आराम का रास्ता नहीं चुनतीं; वह सच्चाई, चुनौती और गहराई को चुनती हैं। परफॉर्मेंस-ड्रिवन सिनेमा, एक्सपेरिमेंटल रोल्स और कॉमेडी—हर शैली में उनकी मौजूदगी प्रभावशाली रही है। मेकअप चेयर पर बिताए गए ये दो घंटे दरअसल एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं। अनुशासन, साहस और उस अभिनेत्री की कहानी, जो हर किरदार में खुद को पूरी तरह ढाल देने का माद्दा रखती है। अब सवाल यही है कि क्या यह ट्रांसफॉर्मेशन किसी और दमदार किरदार की आहट है? अगर इतिहास कुछ कहता है, तो जवाब है: हां, और वह भी पूरी ताकत के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं: