अमेरिका का वीजा हासिल करने की प्रक्रिया एक फरवरी से ऑनलाइन हो रही है। अमेरिकी दूतावास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य वीजा प्रणाली से कागजी औपचारिकताएं खत्म करना है।दूतावास के सेक्शन चीफ डेविड टायलर ने बताया कि आवेदकों को अब अपने आवेदन इलेक्ट्रानिक माध्यम से भरने होंगे और कुछ चुनिंदा प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन देने होंगे। इसके बाद उन्हें काउंसिल के समक्ष बारकोड समेत एक पेज का कनफर्मेशन प्रस्तुत करना होगा।
टायलर ने बताया कि बांद्रा-कुर्ला स्थित नए अमेरिकी दूतावास में अगली गर्मियों से कामकाज शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल सारा काम ब्रीच कैंडी इलाके में लीज पर लिए हुए एक परिसर से हो रहा है।
अमेरिका में पिछले आठ वर्षों से भारतीय छात्रों की संख्या सर्वाधिक बनी हुई है। अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में नौ फीसदी इजाफा हुआ है। वर्ष 2008-09 तक इनकी संख्या 94,563 से बढ़कर 1,03,260 पर पहुंच चुकी है।
इस मामले में दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: चीन व कोरिया हैं। टायलर ने बताया कि पिछले वर्ष मंदी के चलते आवेदनों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब माहौल ठीक है।
2 टिप्पणियां:
बहुत अच्छी खबर है मगर अपना वीज़ा तो लग चुका है। अब 10 साल मौज़ है।
बहुत अच्छी खबर है
एक टिप्पणी भेजें