धोनी पर दो मैचों का प्रतिबन्ध ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 दिसंबर 2009

धोनी पर दो मैचों का प्रतिबन्ध !

श्रीलंका के खिलाफ यहां खेला गया वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत के लिए किसी लिहाज से बढिया नहीं रहा। जहां भारत नजदीकी मुकाबले में श्रीलंका से तीन विकेट से हार गया वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर स्लो ओवर रेट की वजह से दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।

हालांकि आईसीसी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसी बीसीसीआई की तरफ से अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि यदि प्रतिबंध तत्काल लागू होता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा। लेकिन माना जा रहा है कि सहवाग ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। धोनी की जगह लेने के लिए दिनेश कार्तिक को बुलाय़ा जाएगा।

साथ ही बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि वो धोनी पर लगाए गए प्रतिबन्ध के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।

पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद बाकी बचे मैचों से पूर्व भारत के लिए यह एक तगडा झटका है। धोनी इस समय अपने बेहतरीन फार्म में हैं और टीम के संकटमोचक बने हुए हैं।

धोनी पर दो मैचों का बैन सीरीज में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे जैफ क्रोव ने लगाया है। दूसरे मैच में भारत ने अपने कोटे का ओवर फेंकने में निर्धारित समय से 45 मिनट अधिक समय लगाया था।

इसके बाद भारतीय कप्तान 21 दिसंबर को बाराबती स्टेडियम कटक तथा 24 दिसंबर को इडेन गार्डन कलकता में होने वाले मैच में टीम की अगुवाई नहीं कर सकेंगे। वह अब दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 27 दिसंबर को खेले जाने वाले अंतिम वनडे में टीम का नेतृत्व करेगें। जानकार बताते हैं कि यह प्रतिबन्ध काफी कड़ा हैं।

युवराज का कटक मैच के लिए फिट हो जाना भारत के लिए अच्छी खबर है पर धोनी पर लगा यह प्रतिबन्ध टीम इंडिया के लिए महंगा भी साबित हो सकता हैं।

मौजूदी समय में धोनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। कल हुए मैच में उन्होंने न केवल पारी को संभाला बल्कि शानदार शतक भी लगाया, वहीं राजकोट में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 72 रनों की अहम पारी खेली थी। सिरीज के लिहाज से भी अगले दो मैच काफी महत्वपूर्ण हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: