आरुशी हत्याकांड में नया मोड़ , माता-पिता की नार्को जाँच !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जनवरी 2010

आरुशी हत्याकांड में नया मोड़ , माता-पिता की नार्को जाँच !!

आरुषि तलवार हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब एक विशेष न्यायालय ने जाँच एजेंसी सीबीआई को आरुषि के पिता राजेश तलवार और माँ नुपुर के नार्को टेस्ट की इजाज़त दे दी ।


करीब दो वर्ष पहले 14 वर्षीय आरुषि की नोएडा स्थित उसके घर में हत्या कर दी गई थी। हत्या की जाँच के लिए बनी सीबीआई की एक नई टीम ने दिसंबर 21 को नार्को टेस्ट के लिए अनुरोध किया था ।


विशेष न्यायिक दंडाधिकारी प्रीति सिंह ने अनुरोध को स्वीकार तो कर लिया लेकिन उन्होंने सीबीआई से कहा कि डॉक्टर राजेश तलवार का टेस्ट करने से पहले उनकी पूरी मेडिकल जाँच की जाए क्योंकि डॉक्टर तलवार अस्थमा के मरीज़ हैं ।


करीब 20 महीने पहले सीबीआई डॉक्टर तलवार और उनकी पत्नी नुपुर को जाँच के बाद क्लीन चिट दे चुकी है ।


नार्को टेस्ट करने की ज़िम्मेदारी गुजरात के गाँधीनगर स्थित डॉयरेक्टोरेट ऑफ़ फ़ोरेंसिक साइंसेज़ लैबोरेटरी को सौंपी गई है ।

23 मई 2009 को नोएडा पुलिस ने डीपीएस नोएडा की कक्षा 9 की छात्रा नुपुर और उसके घर में काम करने वाले हेमराज की हत्या के मामले में राजेश तलवार को गिरफ़्तार किया था। जुलाई को केस सीबीआई को सौंप दिया गया।

उस वक्त के सीबीआई प्रमुख अरुण कुमार ने कहा था कि तलवार दंपत्ति के खिलाफ़ कोई सुबूत नहीं है और उनके नार्को टेस्ट की कोई ज़रूरत नहीं है। उसके बाद राजेश तलवार को छोड़ दिया गया ।


लेकिन दोबारा गठित हुई सीबीआई टीम के प्रमुख संयुक्त निदेशक जावेद अहमद और विशेष निदेशक एससी सिन्हा का मानना है कि तलवार दंपत्ति के ऊपर अगर नार्को टेस्ट किया जाता है तो कुछ और जानकारी हासिल हो सकती है ।


हालाँकि जब ये फ़ैसला सुनाया गया तो न्यायालय वकीलों और पत्रकारों से भरा हुआ था। तलवार दंपत्ति उस वक्त वहाँ मौजूद नहीं थे ।

1 टिप्पणी:

निर्मला कपिला ने कहा…

आखिर माँ बाप को कुछ तो जरूर पता है जो वो छुपा रहे हैं कैसे हो सकता है कि घर मे इतना कुछ हो जाये माँ बाप को पता न हो। फिर उनके कई काम शक पैदा करते हैं। मगर वो बहुत चालाक हैं नार्को मे भी शायद ही कुछ पता चले। धन्यवाद इस जानकारी के लिये