राजनीति में आने पर विचार :- किरण बेदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

राजनीति में आने पर विचार :- किरण बेदी


देश की पहली महिला आई पी एस अधिकारी किरण बेदी ने कहा है कि संसद और राज्य विधान सभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद वह राजनीति में आने और चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती हैं।

कुछ साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाली किरण बेदी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि यदि महिला आरक्षण विधेयक पारित हो जाता है तो वे राजनीति में आने पर विचार कर सकती हैं। बेदी  भोपाल स्कूल आफ सोशल साइंसेंज की ओर से आयोजित स्पेक्ट्रम 2010 में भाग लेने आयी थीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वे सोचती हैं कि मौजूदा हालात में महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित हो सकता है, बेदी ने कहा कि इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकतीं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं होता है तो राजनीतिक दल की ओर से टिकट दिए जाने के बावजूद वे राजनीति में नहीं आएंगी।

बेदी ने कहा कि एक पार्टी की ओर से उन्हें टिकट देने की पेशकश की जा चुकी है लेकिन उन्होंने उस वक्त मना कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: