भारतीय रुपया को बहुत जल्द ही एक अलग चिन्ह !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 जून 2010

भारतीय रुपया को बहुत जल्द ही एक अलग चिन्ह !!


भारतीय रुपया बहुत जल्द डॉलर पाउंड जैसी उन गिनी चुनी मुद्राओं में शामिल हो जायेगा जिसके पास एक अलग चिन्ह है.
संभावना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल गुरूवार की शाम इस पर आख़िरी फ़ैसला ले लेगा.
दुनिया की प्रभावशाली मुद्राओं जैसे डॉलर, यूरो, पाउंड और जापानी येन का अपना प्रतीक चिन्ह है.
भारतीय वित्त मंत्रालय ने इसके लिए पांच चिन्ह छांट लिए हैं जिनमें से एक पर गुरूवार को फ़ैसला होना है.
विश्लेषकों का कहना है कि ये दुनिया के आर्थिक मानचित्र पर भारत के बढ़ते प्रभाव और उससे उपजे आत्मविश्वास को दर्शाता है.
जिन पांच लोगों की ओर से दिए गए प्रतीक चिन्ह चुने गए हैं उनके नाम हैं हितेश पद्माशाली, शाहरूख़ जे ईरानी, डी उदय कुमार, नंदिता कोरिया मेहरोत्रा और शिबिन के के.
अभी तक रुपए को आरएस (Rs) या आरई (Re) या आईएनआर (INR) लिखकर दर्शाया जाता रहा है. पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका में भी रुपए के लिए इन्हीं अक्षरों का इस्तेमाल होता है.
वित्त मंत्रालय एक ऐसा चिन्ह चाहती थी जिसमें भारत के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूल्यों की झलक हो और उन्होंने आम जनता से अप्रैल में इसके लिए सुझाव मांगा था.
इसके लिए सात जजों की एक पैनल की नियुक्ति हुई जिसमें रिज़र्व बैंक के के अलावा नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, ललित कला अकादमी, जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स और गांधी नैशनल सेंटर के प्रतिनिधि शामिल थे. 

3 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

बढिया .. जानकारी का आभार !!

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

बहुत अच्‍छी जानकारी।

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

बढिया .. जानकारी का आभार !