सोपोर में फिर से कर्फ्यू !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 18 जुलाई 2010

सोपोर में फिर से कर्फ्यू !!

अलगाववादियों के जबरन दुकानें बंद कराने और प्रशासन द्वारा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सोपोर कस्बे में कर्फ्यू तथा निषेधाज्ञा लागू किए जाने के चलते कश्मीर की सड़कें रविवार को एक बार फिर सूनी रहीं।

वादी में करीब 21 दिन की हड़ताल के बाद शनिवार को कुछ राहत मिली थी और सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा था लेकिन यह सुकून चंद घंटों का ही रहा और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर टकराव हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने सोपोर में कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं श्रीनगर में नौहट्टा, खनयार, रैनावाड़ी, सफकादत, सूरा, बटमालू, मैसूमा, क्रलखुद और सोनावर समेत 12 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। बारामुला समेत घाटी के उन हिस्सों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं जहां एक किशोर की मौत पर उठे विवाद को लेकर हिंसक घटनाएं हुई थीं।
बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख महमूद ने कहा कि वह किशोर नदी में डूब गया था। उन्होंने विशेष कार्य दल के जवानों द्वारा उसे दौड़ाए जाने के बाद उसके नदी में गिरने के आरोपों को गलत बताया। डूबे युवक फैजान रफीक बुहरू का शव नदी से अब तक नहीं निकाला जा सका है। बारामुला के उपायुक्त बशीर अहमद भट ने कहा कि युवक का शव नदी से निकालना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा उसके डूबने की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। हमारे पास उसके डूबने की खबरें हैं।

जेल में बंद सैय्यद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने पिछले एक महीने के दौरान घाटी में कई युवकों की हत्या के खिलाफ कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया था। राजौरीकादल के नजदीक गनी स्टेडियम में गत 11 जून को कथित रूप से आंसू गैस के गोले से चोट लगने से एक किशोर की मत्यु होने के बाद घाटी के हालात तनावपूर्ण हो गए थे।

26 जून को अलगाववादियों द्वारा सोपोर तक की जाने वाली पदयात्रा को रोकने के लिए कर्फ्यू तथा निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। श्रीनगर के बटमालू इलाके में तीन लोगों की हत्या के बाद स्थिति और खराब होने के चलते सेना तैनात की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: