रिसर्व बैंक अपने नीतिगत दरों में इजाफा कर सकता है !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जुलाई 2010

रिसर्व बैंक अपने नीतिगत दरों में इजाफा कर सकता है !!

दोहरे अंक में पहुंच चुकी मुद्रास्फीति को देखते हुए रिजर्व बैंक मंगलवार को तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में इजाफा कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस साल रिजर्व बैंक चौथी बार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी करेगा।

रिजर्व बैंक के प्रमुख अधिकारी मंगलवार को वाणिज्यिक बैंकों से मिलेंगे। बैठक में नकदी, महंगाई और भावी योजनाओं पर बात हो सकती है। आरबीआई नए बैंकों के लाइसेंस के बारे में भी मसौदा निर्देश की घोषणा कर सकता है।

पिछली बार 2 जुलाई को आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो दरों में 25 आधार अंकों का इजाफा किया था। हालांकि मंदी के दौरान अक्टूबर 2008 से अप्रैल 2009 के बीच शीर्ष बैंक ने रेपो दरों में 425 आधार अंकों की कटौती भी की थी।

कीमतों में बढ़ोतरी अब ज्यादा आम और व्यापक हो चुकी हैं। शुरू में ये खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से थीं। अर्थशास्त्रियों और बैंकरों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक दरों में सोचा-समझा इजाफा जारी रखेगा, ताकि बढ़ोतरी का असर न हो।

सर्वेक्षण में शामिल एक दर्जन के करीब अर्थशास्त्रियों, बैंकरों और डीलरों ने कहा कि रिजर्व बैंक रेपो और रिवर्स रेपो दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है। एक आधार अंक एक फीसदी अंक के सौंवे हिस्से के बराबर होता है। पहले 2 जुलाई को रेपो दर को बढ़ाकर 5.5 फीसदी तक की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: