इंदिरा नुई और लेखिका अरूंधति रॉय फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की ३० सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जुलाई 2010

इंदिरा नुई और लेखिका अरूंधति रॉय फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की ३० सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में !!

पेप्सी की प्रमुख और भारतीय मूल की इंदिरा नुई और लेखिका अरूंधति रॉय को फ़ोर्ब्स की ओर से जारी 30 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है.
इस सूची में मदर टेरेसा, ऑपरा विन्फ्री और हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हैं.
फ़ोर्ब्स ने अपने प्रकाशन में कहा है, "रोल मॉडल अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ हमें कारोबार में मार्गदर्शन देते हैं, कुछ हमारे व्यक्तिगत जीवन में तो कुछ हर रोज दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की प्रेरणा देते हैं."
अरूंधति रॉय इस सूची में तीसरे और नुई 10वें स्थान पर हैं. 'तीस सबसे अधिक प्रभावशाली रोल मॉडल' नाम की इस सूची का संकलन फ़ोर्ब्स वूमन ने किया है.
सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक और ट्विटर पर लोकप्रियता के आधार पर फ़ोर्ब्स ने ये सूची तैयार की है.
फ़ोर्ब्स ने ऑपरा विन्फ्री को पहले स्थान पर रखकर सबसे प्रभावशाली रोल मॉडल का दर्जा दिया है.
सूची में एंजेलीना जोली, अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस, मिशेल ओबामा और लेखिका जेके रॉलिंग शामिल हैं.
सूची में मेलिंडा गेट्स भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी उदारता से कई लोगों को प्रेरित किया है.
द बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन ने दुनिया भर के स्कूलों को 65 करोड़ डॉलर की राशि की मदद की है.
फ़ोर्ब्स ने अपने प्रकाशन में कहा है कि इनके व्यक्तिगत इतिहास, दृष्टिकोण और मिशन अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हर रोल मॉडल सबसे अच्छी महिला बनने के लिए प्रेरणा की मिसाल कायम करती है.


1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

आभार जानकारी का.