कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष महबूब अली केसर की अध्यक्षता में आज बिहार के राज्यपाल देवानंद कुंवर से मिलकर 11,412 करोड़ रुपये के घपले के आरोप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की अपील की है. इस संबंध में कांग्रेसी विधायकों ने राज्यपाल को एक मेमोरेंड़म सौंपा. कल ही राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और वामपंथी पार्टियों ने राज्यपाल से मिलकर इस संबंध में मेमोरेंडम सौंपा था. विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को भी पक्षपात करने के आरोप में बर्खास्त करने की अपील की.श्री केसर ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वे मामले पर विचार करेंगे. केसर ने ये भी कहा कि कांग्रेस इस मामले में विपक्षी पार्टियों से अलग हटकर अपने हिसाब से विरोध करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें