लोकसभा और राज्यसभा में पिछले कई दिनों की तरह शुक्रवार को भी महंगाई के मुद्दे पर गतिरोध जारी रहा। इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर सोमवार तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्Aकाल चलने देने की अपील की। परंतु विपक्षी सदस्य पहले महंगाई पर चर्चा चाहते थे। नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा, ""हमने नियम 184 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। सरकार ऎसे नियम के तहत चर्चा नहीं चाहती जिसमें मतदान का प्रावधान हो। प्रश्Aकाल रोककर पहले महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए।""
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि विपक्ष कार्यवाही नहीं चलने देना चाहता। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोंकझोंक आरंभ हो गई। विपक्षी सदस्य लोकसभाध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मीरा कुमार ने बार-बार सदस्यों से शांत होने की अपील की। परंतु हंगामा नहीं थमा। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही दिन में 12 बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा आरंभ होने पर विपक्षी सदस्य चर्चा की मांग पर अ़डे रहे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और महंगाई को लेकर गंभीर न होने का अरोप लगाया। हंगामा थमता न देख मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी।
दूसरी ओर राज्यसभा में भी कमोबेश यही स्थिति रही। विपक्षी सदस्य चर्चा की मांग करते रहे। सभापति हामिद अंसारी ने कहा, ""कृपया प्रश्Aकाल चलने दीजिए।"" इसके बाद भी हंगामा जारी रहा और फिर उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। राज्यसभा की कार्यवाही पुन: आरंभ होने पर भी सदस्य शांत नहीं हुए। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे की वजह से उपसभापति के. रहमान खान ने कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी।
शुक्रवार, 30 जुलाई 2010
संसद की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें