25 जुलाई को बड़े ही नाटकीय ढंग से सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में 24 जून को दायर की गई 3 हजार पन्नों की चार्जशीट की एक कॉपी आज अमित शाह के वकील मितेष अमिन को सौंप दी।
इसके उपरांत वरिष्ठ वकील और भाजपा के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने चार्जशीट की जानकारी मीडिया में लीक होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। रामजेठमलानी ने आरोप लगाया कि अमित शाह को चार्जशीट मिलने से पहले ही मीडिया को इसकी जानकारी दे दी गई। उन्होंने कहा कि चार्जशीट से संबंधित समचार प्रतिदिन अखबारों में छप रहे हैं लेकिन शाह को अभी तक इसकी कॉपी नहीं दी गई थी।
सीबीआई पर आरोप लगाते हुए जेठमलानी ने कहा है कि यह सीबीआई का पूरी तरह से दुरुपयोग है और मैं इसकी निंदा करता हूं। वरिष्ठ वकील ने कहा कि चार्जशीट की कॉपी शाह को पहले ही दे दी जानी चाहिए थी।
भाजपा के राजस्थान से राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी कल राज्यसभा में शपथ लेने के बाद सोमवार को अमित शाह का केस देखने के लिए अहमदाबाद आए हुए थे। उन्होंने कोर्ट में कहा कि अमित शाह से पूछताछ में उन्हे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन सीबीआई द्वारा किए जाने वाले पूछताछ की रिकॉर्डिग की जानी चाहिए।
मंगलवार, 27 जुलाई 2010
कोर्ट ने अमित शाह के चार्जशीट की कॉपी उनके वकील को सौंपी !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें