कैमरन अपने बयान पर कायम !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 अगस्त 2010

कैमरन अपने बयान पर कायम !!

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पाकिस्तान के बारे में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं और वह इस मसले पर पाकिस्तानी सरकार से किसी प्रकार का खेद नहीं जताएंगे। स्थानीय मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
पिछले दिनों भारत दौरे के समय कैमरन ने पाकिस्तान को 'आतंकवाद फैलाने' का जिम्मेदार बताया था। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान के राजनयिक और सियासी हलकों में खासी नाराजगी जताई गई। कई लोग खुलकर इस पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। इन सबके बावजूद ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपने वक्तव्य पर कायम हैं।

स्थानीय समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने रविवार रात बताया कि प्रधानमंत्री अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेगे। कैमरन का पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से आगामी शुक्रवार को मुलाकात का कार्यक्रम है। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री का अपने रुख पर अडिग रहना अहम माना जा रहा है।
ब्रिटेन में पाकिस्तान समर्थक कुछ नेताओं ने भी कैमरन के बयान पर खुलकर नाराजगी जताई है। सांसद खालिद महमूद ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री के बयान से यहां पाकिस्तानी मूल के बहुत सारे लोगों को ठेस पहुंची है। लगता है कि भारत को खुश करने के लिए कैमरन ने यह बयान दिया।

इससे पहले कैमरन के बयान की वजह से ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसिज इंटेलीजेंस (आईएसआई) और ब्रिटिश सुरक्षा अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता रद्द कर दी गई थी। आईएसआई के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा था कि आईएसआई ने तय वार्ता रद्द करने का फैसला कैमरन के बयान के प्रति विरोध प्रकट करने के लिए किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: