पुलिस ने बताया कि 315 डाउन मुजफ्फरपुर-सियालदह पैसंजर रेलगाड़ी रजला हॉल्ट के पास जैसी ही रूकी, अपराधियों पर बम फेंक दिया और पथराव शुरू कर दिया। ड्राईवर ने खतरे को भापते हुए रेलगाड़ी को वहां से आगे बढ़ा दिया।
मुमकिन है कि अपराधियों ने लूटपाट की नियत से इस वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफतीश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें