विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह का अबतक कोई सुराग नहीं !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अगस्त 2010

विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह का अबतक कोई सुराग नहीं !!

बिहार के शिवहार जिले में तरियानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को संदिग्ध नक्सलियों द्वारा अगवा किए हुए करीब 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक उनका कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है।वैसे पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस बीच नक्सलियों ने बीडीओ को अगवा करने की बात स्वीकार कर ली है। नक्सलियों की मांग है कि २४ घंटों के अंदर जेल से सरकार उनके लोगों को रिहा करे तभी बीडीओ को छोड़ा जाएगा।


गौरतलब है कि रविवार को बिना सुरक्षाकर्मियों के मनोज कुमार सिंह जीप से लदौरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध नक्सलियों ने बीडीओ को अगवा कर लिया था। पुलिस के अनुसार बीडीओ की तलाश में मुजफ्फरपुर और दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शिवहर के पुलिस अधीक्षक के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक भी जुटे हुए हैं।


"मेरे पापा निर्दोष हैं , कृपया इन्हें छोड़ दें " यह मार्मिक अपील नक्सलियों द्वारा अगवा बिहार के तरियानी प्रखंड के विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु ने की है। अभिमन्यु ने पत्रकारों के माध्यम से नक्सलियों से अपनी अपील में कहा कि उन्होंने कभी भी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा। मैं आपके सामने हाथ जोड़ता हूं। मेरे पापा निर्दोष हैं। प्लीज उन्हें छोड़ दीजिए।