पाक ने भारतीय मीडिया और प्रसारण बंद की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 अगस्त 2010

पाक ने भारतीय मीडिया और प्रसारण बंद की.

पाकिस्तान में टीवी के पर्दे से भारतीय चैनलों का प्रसारण पूरी तरह से बंद हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया नियामक संस्था के आदेश पर केबल ऑपरेटरों ने भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया. इस कार्रवाई से पाकिस्तान में काफी पसंद किए जाने वाले भारतीय धारावाहिकों और फिल्मों से वंचित होने के कारण दर्शकों में मायूसी हैं. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) के आदेश पर भारतीय एवं कुछ अन्य विदेशी चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया है. इससे स्टार और सोनी जैसे भारत के तमाम अग्रणी मनोरंजन चैनलों का पूरे देश में जबकि बीबीसी और सीएनएन का कुछ हिस्सों में प्रसारण ठप्प हो गया है.

पेमरा के इस आदेश पर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

कारण साफ है कि एक तरफ क्रिकेट प्रेमी लार्डस में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को नहीं देख पाएंगे वहीं भारतीय टीवी धारावाहिकों के लाखों मुरीद अब अपना समय कैसे काटेंगे.

टीवी के पर्दे पर पेमरा का सिर्फ एक लाइन का आदेश दिखाई दे रहा है। इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है. पेमरा के अध्यक्ष मलिक मुश्ताक ने संवाददाताओं को बताया कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के आदेश के तहत किया गया है. इसमें सभी केबिल ऑपरेटरों को प्रसारण अधिकार नहीं रखने वाले चैनलों का प्रसारण तत्काल प्रभाव से रोकने को कहा गया है.

कोर्ट ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सिफारिश पर भारतीय चैनलों के प्रसारण को रोकने का आदेश दिया.

इस बीच पाकिस्तान केबिल ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने पीटीआई को बताया कि इस आदेश के लपेड़े में कम से कम 30 विदेशी चैनल आए हैं. इनमें स्टार प्लस, स्टार मूवीज, सोनी, जी टीवी, सैट मैक्स, ईएसपीएन, स्टार स्पोर्टस, बीबीसी, सीएनएन और अल जजीरा शामिल हैं. सादिक ने बताया कि इसकी वजह जानने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों के टेलीफोन आ रहे हैं और कोई भी उनकी दलीलों को सुनने के लिए तैयार नहीं है.



कोई टिप्पणी नहीं: