सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में फंसे गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को अब सीबीआी ने पांच दिनों के रिमांड पर मांगा है। इसके लिए सीबीआई ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगाई है।
अमित शाह की ओर जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है। सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी स्पेशल सीबीआई कोर्ट के मजिस्ट्रेट एवाय दवे से शाह को पांच दिनों के सीबीआई रिमांड पर दिए जाने की मांग करते हुए उसके कारणों की सीलबंद फाइल पेश की। तुलसी ने कहा, हमने पहले इसलिए रिमांड नहीं मांगा, क्योंकि पहले यह आशा थी कि शाह अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और इस मामले में सीबीआई का सहयोग करेंगे। लेकिन ऎसा नहीं हुआ। सीबीआई को यह कदम तब उठाना प़डा है जबकि साबरमति जेल में की गई तीन दिन की पूछताछ के दौरान शाह ने जांच में सहयोग नहीं किया। अमित शाह की ओर से सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष अधिवक्ता राम जेठमलानी पैरवी कर रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को सीबीआई ने सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस और हत्या, अपहरण आदि मामलों में गिरफ्तार किया था। इस मामले में छह माह से जांच कर रही सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट गत 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पेश की थी।
सोमवार, 2 अगस्त 2010
सीबीआई ने शाह को पाँच दिनों की रिमांड पर मांगा !!
Tags
# देश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

1 टिप्पणी:
good
एक टिप्पणी भेजें