सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में अल्पसंख्यकों की गिनती होगी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 अगस्त 2010

सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में अल्पसंख्यकों की गिनती होगी !!

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में कार्यरत मुस्लिमों सहित अन्य अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी का आंकड़ा एकत्र करने की मांग पर सरकार विचार कर रही है।

विभिन्न दलों के करीब 20 मुस्लिम सांसदों ने कुछ दिनों पहले खुर्शीद से मुलाकात कर यह मांग रखी थी। सांसदों ने कहा था कि पृथक आंकड़े जुटाने से मुस्लिम समुदायों के पिछड़े होने की समस्या से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी जो चार अन्य सूचीबद्ध अल्पसंख्यकों ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों से पिछड़ रहे प्रतीत हो रहे हैं। खुर्शीद ने एक साक्षात्कार में कहा, जो कहा गया है वह तर्कसंगत है। हम उस पर गौर करेंगे।

हालांकि सरकार इस कदम से पड़ने वाले राजनीतिक परिणाम पर गौर किये बिना जल्दबाजी में इस पर कोई फैसला नहीं करना चाहेगी। यह पूछने पर कि क्या मुस्लिमों की भर्ती के मामले में बढ़ोतरी हुई है, खुर्शीद ने कहा, धारणा यह है कि इसमें बढ़ोतरी हुई है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकृत आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यकों की भर्ती में समग्र रूप से बढ़ोतरी हुई है। इसमें कोई शक नहीं है।

पिछले वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की रिकॉर्ड 9.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। हमारा लक्ष्य 15 प्रतिशत का है। मुस्लिमों की स्थिति के बारे में आयी सच्चर समिति की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरकारी नौकरियों में इस समुदाय की हिस्सेदारी महज दो से पांच प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं: