सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई !!

सुर साम्राज्ञी, भारत रत्न , बॉलीवुड की बेमिसाल पार्शव गायिका लता मंगेशकर मंगलवार 28 सितंबर को  81 वर्ष की हो जाएंगी। करीब 1,000 हिंदी फिल्मों में गीत गा चुकीं लता जी अब भले ही बहुत कम गानों को अपनी आवाज दे रही हैं, फिर भी उनके प्रशंसक उनकी मखमली आवाज के कायल हैं।

लता मंगेश्कर ने गायन का सफर वर्ष 1942 में शुरू किया था। लगभग दो दशक पहले उन्होंने फिल्मी जगत को अलविदा कह दिया, फिर भी संजय लीला भंसाली और मधुर भंडारकर जैसे बहुत-से फिल्मकारों की वह पहली पसंद हैं एवं आज के स्थापित गायक-गायिकाओं की प्रेरणास्रोत हैं। हाल ही उनका मधुर स्वर भंडारकर की फिल्म 'जेल' में सुना गया।

लता जी का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को हुआ था। वर्ष 1974 से 1991 तक विश्व में सर्वाधिक गीतों की रिकॉर्डिंग करवाने वाली लता जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है।
गायिकाओं के बीच केवल लता जी के साथ कार्य करने का प्रण लेने वाले फिल्मकार यश चोपड़ा ने कहा, "लताजी का जन्मदिवस एक महान सुअवसर है। उन्होंने हमें संगीत के माध्यम से काफी कुछ दिया है, जैसे प्रेम और अनुराग। मुझे उम्मीद है कि वह हमेशा जीवित रहेंगी और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा। मैं उनके काफी करीब रहा हूं और बेहद खुश हूं। मुझे गर्व है कि वह भी मुझसे लगाव रखती हैं।"

'जब कभी भी जी चाहे' (दाग), 'कभी कभी मेरे दिल में' (कभी कभी), 'नीला आसमां सो गया' (सिलसिला), 'मेरी बिंदिया तेरी निंदिया' (लम्हे), 'ढोलना' (दिल तो पागल है) और 'तेरे लिए' (वीर जारा) जैसे लता के मशहूर गीत हैं जो उन्होंने यश चोपड़ा के लिए गाए।

ऐसी भी चर्चा हैं कि भंसाली लता को समर्पित एक एलबम तैयार कर रहे हैं। भंसाली ने कहा, "मैं उनकी आवाज की हर बारीकी को समझता हूं। वह प्रकृति की एक चमत्कार हैं। उनके गले में अभी भी ऐसा बहुत कुछ है, जिसका उन्होंने प्रयोग नहीं किया है।" उन्होंने कहा, "लता जी एक गायिका से ज्यादा बहुत कुछ हैं।" भंसाली लता जी द्वारा गाए गए गीत 'है तेरे साथ मेरी वफा मैं नहीं तो क्या' से प्रभावित होकर एक फिल्म गुजारिश बना रहे हैं।

वर्ष 1942 में मराठी गीत से करियर की शुरुआत करने वाली लता जी का पहला हिन्दी गाना 'पा लूं कर जोरी' है जिसे उन्होंने 1946 में रिलीज वसंत जोगलेकर की फिल्म 'आप की सेवा में' के लिए गाया था। उन्होंने 1000 से अधिक हिन्दी फिल्मों के लिए गाना गाने के अलावा 36 क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपनी आवाज की जादू बिखेरी हैं।

वह देश की दूसरी ऐसी गायिका हैं जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: