निठारी कांड में सुरेन्द्र कोली को सजाए मौत !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

निठारी कांड में सुरेन्द्र कोली को सजाए मौत !!

सीबीआई की विशेष अदालत ने निठारी कांड के आरोपी मोनिन्दर सिंह पंढेर के नौकर सुरेंद्र कोली को रचना हत्या मामले में आज फांसी की सजा सुनाई और तीन हजार रूपये जुर्माना किया।

सीबीआई के वकील जेपी शर्मा ने बताया, ‘‘सीबीआई के विशेष न्यायाधीश डा. ए के सिंह की अदालत ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए सुरेंद्र कोली को फांसी और तीन हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।’’ सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने कोली को कल भारतीय दंड संहिता की धारा 302 :हत्या: 364 :हत्या के लिए अपहरण: 201 :साक्ष्य मिटाने: और धारा 376 :बलात्कार: के तहत दोषी ठहराया था।

कोली के खिलाफ सीबीआई ने 13 जून 2007 को आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके बाद विशेष अदालत में 122 दिन सुनवाई हुई और कुल 47 गवाह अदालत के समक्ष पेश हुए। बचाव पक्ष की ओर से एकमात्र गवाह पंढेर का चालक मानसिंह रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: