12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010

12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान.

47 सीटों के लिए आज अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंधों के घेरे में कराए जा रहे मतदान के दौरान वोट बहिष्कार और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी की कुछ शिकायतों के बीच अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण ढंग से साढ़े 12 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि 47 विधान सभा क्षेत्रों के 10868 मतदान केन्द्रों पर सुबह साढ़े सात बजे से 10.30 बजे के बीच लगभग 12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो साढ़े बारह बजे तक 25 प्रतिशत पहुंच गया। सुरक्षा कारणों को लेकर सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक ही होगा जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार सोनवर्षा विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 226 पर स्थानीय लोगों ने 'विकास नही तो वोट नही' के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने मतदाताओं को समझाने के लिए अधिकारियों को भेजा है। लेकिन अभी तक वहां मतदान शुरू नहीं हो सका है। इसी तरह प्राणपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 123, रूपौली विधानसभा क्षेत्र के 226, बनमंखी विधानसभा क्षेत्र के 59 और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 126 पर भी ग्रामीणों के वोट के बहिष्कार के कारण अब तक एक भी वोट नही पड़ा है। वही ई.वी.एम. की खराबी के कारण कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान देर से शुरू होने की खबरें मिली है। कुछ मतदान केन्द्रों पर ई.वी.एम. खराब होने की शिकायत के बाद मशीन को बदल दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: