90 चुनावकर्मी ने चुनावपूर्व मतदान किया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

90 चुनावकर्मी ने चुनावपूर्व मतदान किया.

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मी अनुमंडल कार्यालय में अपना वोट दे सकते हैं। चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण चुनावकर्मियों के लिए यह खास व्यवस्था की गई है। इसी के तहत बुधवार को 90 चुनावकर्मियों ने अपना वोट डाला। इस व्यवस्था में वैसे सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, माइक्रोआब्जर्बर, मतदानकर्मी, पुलिसकर्मी व वाहन चालक जो किसी भी विधानसभा के मतदाता हैं, उनके मताधिकार के प्रयोग में सुविधा हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ हीरामुनी प्रभाकर ने डाक मतपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान ही कर्मचारियों से प्रपत्र 12 जमा कराए गए हैं, लेकिन उसकी संख्या अपेक्षाकृत कम है। लिहाजा ऐसे सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में पोस्टल बैलेट फैलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है। वैसे मतदानकर्मी जो प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र 12 में आवेदन जमा किए हैं वे भी अपने सेंटर पर आकर प्रपत्र 12 में विधिवत आवेदन जमाकर डाक मतपत्र से वहीं रखे मतपेटी में मत डाल सकते हैं। किसी कारण से वे यहां आकर वोट नहीं डाल सके तो संबंधित निर्वाची अधिकारी द्वारा उनके पते पर डाक मतपत्र भेज दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: