मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ स्थानीय एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। तेंदुलकर ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज की गेंद पर चौका लगाते हुए 14 हजारी बन गए। उन्हें 14 हजार का आंक़डा पार करने के लिए 27 रनों की जरूरत थी।
सचिन के 14 हजार रन पूरे करते ही पूरा स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 171 वें टेस्ट मैच की 279वीं पारी में हासिल की। सचिन स्टंप उखडने के समय 44 रन पर नाबाद थे और इस तरह से अब तक उनके नाम पर 56.29 की औसत से 14,017 रन दर्ज हो गए है जिसमें 48 शतक और 57 अर्धशतक भी शामिल है।
सचिन की इस उपलब्धि पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना था कि सचिन तेंदुलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है। सौरभ गांगुली ने कहा, उन्होंने सचिन को काफी करीब से देखा है और वो कई क्रिकेटरों के आदर्श है।
अपने संन्यास से पहले सचिन के साथ लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके गांगुली ने कहा, मैंने सर डोनाल्ड ब्रेडमैन को खेलते नहीं देखा है लेकिन मैंने सचिन को देखा है। मेरे लिए वे खुद एक मील का पत्थर है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है।
सोमवार, 11 अक्टूबर 2010
सचिन तेंदुलकर ने 14 हज़ार रन पूरे किये !!
Tags
# खेल
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें