मुंबई में आईपीएल की गवर्निंग काउँसिल एक आपातकालीन बैठक में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन पंजाब की टीमों के फ़्रेंचाइज़ कंपनियों के साथ क़रार ख़त्म करने का फ़ैसला लिया गया है. कोच्चि फ़्रेंचाइज़ कंपनी को नोटिस दिया गया है.
रविवार को मुंबई में हुई बैठक में तीनों फ्रेंचाइज़ों की ओर से किए गए नियमों के उल्लंघन पर चर्चा हुई और उसके बाद कार्रवाई का फैसला ले लिया गया है.
ये फ़ैसला सर्वसम्मति के साथ लिया गया कि क़ानूनी सलाह के आधार पर राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन पंजाब के फ्रेंचाइज़ समझौतों को रद्द किया जाए.
कोच्ची फ्रेंचाइज़ को फि़लहाल कुछ राहत दी गई है. यह फैसला लिया गया कि कोच्ची फ्रेंचाइज़ को सभी विवादों के निपटारे के लिए एक नोटिस जारी किया जाए और वह एक ऐसी संयुक्त उपक्रम कंपनी स्थापित करे जिसके पास आईपीएल फ्रेंचाइज़ अधिकार हों.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, "इन दो टीमों ने बीसीसीआई के साथ हुए फ्रेंचाइज़ समझौतों का उल्लंघन किया था, इसलिए इन पर ये कार्रवाई की गई है."
इससे पहले 29 सितंबर को इन तीनों फ्रेंचाइज़ों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. आईपीएल टीमों की चौथी नीलामी जनवरी 2011 में होनी है.
सोमवार, 11 अक्टूबर 2010
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब xi आईपीएल से बाहर !!
Tags
# खेल
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें