
बिहार के दरभंगा में मंगलवार दोपहर फिर एक नाव पलटी। बागमती नदी में नाव पलटने की इस घटना में 20 लोग डूब गए। तीन लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। थाना हायाघाट क्षेत्र के सराय हामिद घाट के निकट हुए इस हादसे में शवों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नाव पर 25 से 30 लोग सवार थे। सभी नजदीकी गांवों के लोग थे। क्षमता से अधिक लोगों के बैठे होने के कारण नदी के बीच नाव डगमगाने लगी। कुछ लोग घबराकर बचाव के लिए नदी में कूद गए। इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। कई लोगों के तैरकर बाहर आ जाने के बावजूद माना जा रहा है कि 13 लोग डूब गए हैं। डूबे लोगों में से तीन के शव निकाल लिये गए हैं। तीनों की शिनाख्त हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें