बिहारी बाला बनी पहली पश्चिम रेलवे महिला रेल चालक. दौड़ाई मुंबई कीलोकल ट्रेन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 अक्टूबर 2010

बिहारी बाला बनी पहली पश्चिम रेलवे महिला रेल चालक. दौड़ाई मुंबई कीलोकल ट्रेन.

बिहार की 34 वर्षीय प्रीति कुमारी पश्चिम रेलवे की पहली महिला चालक बन गईं। प्रीति ने चर्चगेट और बोरिवली के बीच अपराहन 2:29 बजे की लोकल चलाई। उन्हें एक मुख्य लोको निरीक्षक निर्देशित कर रहे थे। छह महीने तक प्रशिक्षण लेने के बाद इस काम के लिए उत्साहित प्रीति ने कहा कि वह इस उपलब्धि से खुश है । मंगलवार को पश्चिम रेलवे में काम शुरू करने वाले तीन लोगों में से वह एक हैं। उन्होंने मंदिर जाकर दिन की शुरूआत की।

इस पद के लिए अगस्त 2009 में 69 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण शुरू किया था जिनमें से तीन को आज शामिल किया गया। प्रीति भारतीय रेलवे में इस पद पर सीधी नियुक्ति पाने वाली भी पहली महिला हैं। मध्य रेलवे में ट्रेन चलाने वाली सुरेखा यादव एशिया की पहली महिल ट्रेन चालक हैं लेकिन उन्होंने सहायक चालक के पद पर रहते हुए यह काम किया।

प्रीति बिहार के बांका जिले की रहने वाली हैं जिन्होंने इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा के अलावा बीए की डिग्री प्राप्त की है। वह उपनगर दसिहर में अपने पति के साथ रहती हैं जो भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं।

1 टिप्पणी:

Amit Chandra ने कहा…

bihari pratibha ne apna parcham har jagah lahraya hai.