राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव के लिए 711 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से 44 लोगों के नामांकन का पर्चा तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया जबकि गुरूवार को नाम वापस लेने के दिन 31 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के तहत 47 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सभी सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने 26 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 31 सीटों पर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 16 सीटों पर अपने भाग्य आजमा रही है। ज्ञात हो कि प्रथम चरण के तहत 21 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चुनाव की तिथि तय है। सभी सीटों की मतगणना 24 नवंबर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें