लालू और नितीश का चुनाव अभियान शुरू, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010

लालू और नितीश का चुनाव अभियान शुरू,

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को प्रचार अभियान शुरू किया तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठ अक्टूबर से प्रचार अभियान शुरू करने की घोषणा की।

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र से प्रचार अभियान शुरू किया। लालू ने कदवा, प्राणपुर, कटिहार तथा बरारी में जनसभा को संबोधित किया। इधर, मुख्यमंत्री एवं जनता दल (युनाइटेड) के स्टार प्रचारक नीतीश कुमार आठ अक्टूबर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। वह चार दिनों में 26 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत मधुबनी जिला के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। जद (यु) के एक पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि नीतीश आठ अक्टूबर को हरलाखी, बाबूबरही, लौकहा, पिपरा तथा मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नीतीश अगले दिन नौ अक्टूबर को मनिहारी, बलिरामपुर, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, जोकीहाट और सिंहेश्वर में सभा को संबोधित करेंगे।

दस अक्टूबर को वह बिस्फी, झंझारपुर, फुलपरास, सुपौल, निर्मली, छातापुर और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे, जबकि अगले दिन महिषी, सिमरी-बख्तियारपुर, सोनबरसा, आलमनगर, रूपौली, धमदाहा तथा बिहारीगंज में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मधेपुरा में निवास करेंगे और वहीं से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया कि जद (यु) मुख्यरूप से विकास को मुद्दा बनाया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 243 सीटों के लिए छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चुनाव होने हैं। मतगणना 24 नवंबर को होगी।